
पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने में योगी सरकार के काम काज की तारीफ की, कहा- रिज़ल्ट दिख रहा है
ABP News
यूपी में कोरोना को लेकर हालात बेहतर होने लगे हैं. सबसे बड़ी चिंता ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलने की थी. लेकिन योगी सरकार की लगातार कोशिशों से कोरोना की लहर थमने लगी है.
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने में योगी सरकार के काम काज की तारीफ़ की है. वाराणसी के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने यूपी मॉडल को असरदार बताया. एक बार फिर वे 21 मई को अपने संसदीय क्षेत्र के डॉक्टरों से संवाद करेंगे. घर घर जाकर जांच करने की उनकी अपील से बहुत पहले ही यूपी के देहाती इलाक़ों में सर्वे का काम शुरू हो गया था. 5 मई से ही मेडिकल टीम लगातार गांव गांव जाकर टेस्ट और स्क्रीनिंग कर रही है, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाक़ों में हालात क़ाबू में हैं. हाई कोर्ट से लेकर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ क्या क्या नहीं कहा, लेकिन अब धीरे धीरे यूपी में कोरोना को लेकर हालात बेहतर होने लगे हैं. सबसे बड़ी चिंता ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलने की थी. लेकिन योगी सरकार की लगातार कोशिशों से कोरोना की लहर थमने लगी है. संक्रमण दर काफ़ी घट गई है. लगभग देश में सबसे कम. 2.45% के आसपास. रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. मतलब कोरोना के मरीज़ों के स्वस्थ होने का आंकड़ा. ये सब तब है जब यूपी में लगातार टेस्ट बढ़ रहे हैं. कल ही यूपी में 2 लाख 99 हज़ार 327 टेस्ट हुए. सिर्फ ग्रामीण इलाकों में 2 लाख से अधिक टेस्ट हुए, जबकि महाराष्ट्र को छोड़ कर बाकी सभी राज्यों में टेस्ट लगातार कम हो रहे हैं.More Related News