पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की, टीकों की बर्बादी को कम करने पर दिया जोर
ABP News
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने कोरोना टीकों की बर्बादी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने टीकों की बर्बादी को कम करने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को टीकाकरण प्रक्रिया को लोगों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए तकनीकी मोर्चे पर किए जा रहे उपायों से अवगत कराया. सरकार अधिक उत्पादन इकाइयों, वित्तपोषण, कच्चे माल की आपूर्ति आदि के संबंध में टीका निर्माताओं की मदद कर रही है.More Related News