
पीएम मोदी ने की बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक, यास तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यास चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी के साथ अलग से करीब 15 मिनट तक बैठक की. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान तूफान से राज्य में हुए भारी नुकसान पर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हुई. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की. इस दौरान ओडिशा सरकार ने बार-बार आने वाली चक्रवात की समस्या से निजात के लिए दीर्घकालिक समाधानों और आपदा अनुकूल शक्ति तंत्र के प्रावधानों पर जोर दिया.More Related News