पीएम मोदी ने कहा- देश की GDP का सिर्फ 20 प्रतिशत हो रहा एक्सपोर्ट, बताया कैसे इन 4 तरीके से बढ़ेगी निर्यात
ABP News
‘मेन इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ विषय पर वर्चुअली संबोधित करते हुए शुक्रवार की शाम को पीएम मोदी ने कहा कि हमारे Exports के Expansion के लिए दुनिया भर में नई संभावनाएं बन रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्यात की नई संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि फिजिकल, टेक्नोलॉजिकल और फाइनेंशियल कनेक्टिविटी के चलते दुनिया हर रोज छोटी होती जा रही है और ऐसे में ऐसे में हमारे Exports के Expansion के लिए दुनिया भर में नई संभावनाएं बन रही हैं. शुक्रवार को विदेश में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और व्यापार की दुनिया के लोगों के साथ ‘मेन इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ विषय पर वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त हमारा एक्सपोर्ट GDP का लगभग 20 प्रतिशत है. हमारी अर्थव्यवस्था के साइज़, हमारे Potential, हमारी मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री के बेस को देखते हुए इसमें बहुत वृद्धि की संभावना है. चार तरीके से बढ़ेगा एक्सपोर्टMore Related News