पीएम मोदी ने इतने ‘सरकारी बाबू’ को क्यों बनाया मंत्री?
BBC
सात जुलाई को हुए कैबिनेट विस्तार में मोदी ने अपनी कैबिनेट में सात पूर्व नौकरशाहों को जगह दी है.
सात जुलाई को हुए कैबिनेट विस्तार में मोदी ने अपनी कैबिनेट में सात पूर्व नौकरशाहों को जगह दी है. पीएम मोदी एक तरफ़ तो बाबुओं को सीमित करने की बात करते रहे हैं तो दूसरी तरफ़ मंत्री पद के लिए नौकशाहों की तरफ़ देख रहे हैं. कल तक जो बात पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप पूछ रहे थे. आज वही सवाल बाक़ी लोग पूछ रहे हैं. क्या मोदी सरकार को नेता नहीं अब बाबू चलाएँगे? अपनी नई कैबिनेट में उन्होंने सात मंत्रियों को 10 महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए हैं. स्टोरी: सरोज सिंह आवाज़: नवीन नेगी वीडियो एडिटिंग: शुभम कौलMore Related News