
पीएम मोदी को मिले उपहारों को अपने नाम करने का आखिरी मौका, नमामी गंगे को मिलेगा नीलामी का पैसा
ABP News
इससे पहले भी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी हो चुकी है. पिछली बार ऐसी नीलामी 2019 में हुई थी. उस नीलामी में सरकार ने 15.13 करोड़ रुपये कमाए थे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपहार स्वरूप दिए गए प्रतिष्ठित और यादगार उपहारों की ई-नीलामी का तीसरा दौर चल रहा है. ये आयोजन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने नमामि गंगे के माध्यम से देश की जीवन रेखा पवित्र नदी गंगा के संरक्षण के लिए उन्हें मिलने वाले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने गंगा नदी को देश की सांस्कृतिक महिमा और आस्था के प्रतीक के रूप में वर्णित किया है. उत्तराखंड के गौमुख में नदी के उद्गम स्थल से लेकर पश्चिम बंगाल में समुद्र में विलय होने तक, इस शक्तिशाली और पवित्र नदी ने देश की आधी आबादी के जीवन को समृद्ध किया है.