
पीएम मोदी को तोहफे में भेजा था परफ्यूम, अगर वो नहीं इस्तेमाल करते हैं तो..., अजमल ने साधा निशाना
NDTV India
असम में कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, वे शिष्टाचार के तौर पर उनकी ओर से भेजे गए परफ्यूम और इत्र की बात भी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं करते,
असम विधानसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) की अगुवाई वाली पार्टी AIUDF कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. अजमल कई बार कह चुके हैं कि बीजेपी का एकमात्र निशाना वो हैं. अजमल ने मंगलवार को आऱोप लगाया कि बीजेपी नेता वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास करने के साथ उनके खिलाफ जहर उगल रहे हैं, क्योंकि वे जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. 71वर्षीय नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह जैसे बीजेपी नेता उनकी ओर से शिष्टाचार के तहत भेजे गए परफ्यूम और इत्र की बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी नहीं करना चाहते.More Related News