पीएम मोदी को कानपुर में राष्ट्रपति कोविंद के गाँव पहुँच क्यों हुई 'शर्मिंदगी'
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गाँव गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तीन जून को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे. इस मौक़े पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
पहली बार अपने पैतृक गाँव पहुँचे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति कोविंद प्रोटोकॉल तोड़ते हुए ख़ुद हेलीपैड तक पहुंच गए.
प्रधानमंत्री ने बाद में कहा कि राष्ट्रपति कोविंद की इस गर्मजोशी ने उन्हें 'हैरान' कर दिया और वो 'शर्मिंदगी' महसूस कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने परौंख में एक सभा में कहा, "परौंख की मिट्टी से राष्ट्रपति जी को जो संस्कार मिले हैं, उसकी साक्षी आज दुनिया बन रही है और मैं आज देख रहा था कि एक ओर संविधान और दूसरी तरफ़ संस्कार. और आज गांव में राष्ट्रपति जी ने पद के द्वारा बनी हुई सारी मर्यादाओं से बाहर निकलकर के मुझे आज हैरान कर दिया. वे स्वयं हेलीपैड पर मुझे रिसीव करने आए. मैं बड़ी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि उनके मार्गदर्शन में हम काम कर रहे हैं. उनके पद की एक गरिमा है, एक वरिष्ठता है."