पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, रविशंकर बोले- बंगाल CM ने की बैठक को पटरी से उतारने की कोशिश
ABP News
केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की लड़ाई के अच्छे कामों को शेयर करने के लिए कुछ राज्यों के जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण आज बहुत अशोभनीय रहा है. उन्होंने पूरी बैठक को एक तरह से पटरी से उतारने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच गुरुवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 54 जिला कलेक्टरों के साथ बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से जिला कलेक्टरों को व्यवस्था की निगरानी समेत कई अहम सुझाव दिए गए. लेकिन, इस बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को ना बोलने देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भड़क गईं. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें एक तरह से अपमानित महसूस हुआ. रविशंकर का ममता पर पलटवारMore Related News