पीएम मोदी के लिए टिप्पणी पर शशि थरूर ने क्यों लिखा Sorry, जानें पूरा मामला
NDTV India
थरूर ने ट्वीट किया कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे अपनी गलती स्वीकारने में बुरा नहीं लगता है. कल जल्दबाजी में कुछ ट्वीट्स और हेडलाइन्स पढ़ने के बाद मैंने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया से तात्पर्य था कि इंदिरागांधी के योगदान को नहीं बताया गया, लेकिन पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया था, इसलिए सॉरी.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बांग्लादेश पर दिए गए भाषण पर अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी है. उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि जल्दबाजी में हेडलाइन और ट्वीट पढ़कर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी थी. थरूर ने ट्वीट किया कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे अपनी गलती स्वीकारने में बुरा नहीं लगता है. कल जल्दबाजी में कुछ ट्वीट्स और हेडलाइन्स पढ़ने के बाद मैंने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि 'हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया' से तात्पर्य था कि इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं बताया गया, लेकिन पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया था, इसलिए सॉरी.More Related News