पीएम मोदी के मुफ्त वैक्सीनेशन ऐलान पर कांग्रेस बोली- 6 महीने में 3 बार बदली नीति, केन्द्र सरकार से पूछे ये 3 सवाल
ABP News
रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्यों सिर्फ 75 फीसदी वैक्सीन की खरीद की गई जबकि 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर के हाथों में छोड़कर लोगों को लूटने के लिए छोड़ दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार का यह ऐलान किया कि आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज किया जाएगा और राज्यों के वैक्सीनेशन पर खर्च को भी केन्द्र सरकार उठाएगी. लेकिन कांग्रेस ने वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी पर ही सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2021 से लेक 7 जून 2021 तक तीन बार वैक्सीनेशन पॉलिसी बदली है. रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्यों सिर्फ 75 फीसदी वैक्सीन की खरीद की गई जबकि 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर के हाथों में छोड़कर लोगों को लूटने के लिए छोड़ दिया गया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा-More Related News