पीएम मोदी के फ़ोन के बाद भी क्या मुकुल राय टीएमसी में लौट जाएंगे?
BBC
बंगाल की राजनीति का चाणक्य कहे जाने वाले मुकुल राय को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे बीजेपी छोड़ कर एक बार फिर ममता बनर्जी का दामन थामने वाले हैं. क्या है पूरा मामला?
क्या चुनाव से पहले टीएमसी से बीजेपी में गए ज़्यादातर नेता अब घर वापसी करने वाले हैं? अब तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सोनाली गुहा समेत कम से चार नेता तो सार्वजनिक रूप से ममता बनर्जी से माफ़ी मांगते हुए दोबारा पार्टी की सेवा का मौका देने की अपील कर चुके हैं. लेकिन टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया है कि बीजेपी के दस विधायक और तीन सांसद टीएमसी के संपर्क में हैं. ख़ासकर मुकुल राय की कथित नाराज़गी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनको फ़ोन किए जाने के बाद बंगाल की राजनीति में कयासों का दौर अचानक तेज़ हो गया है. इतिहास के खुद को दोहराने वाली कहावत तो पुरानी है. लेकिन पश्चिम बंगाल की राजनीति में यह इतिहास इतनी ज़ल्दी ख़ुद को दोहराएगा, इसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी से बीजेपी में जाने की होड़ मची थी. लगभग हर दिन कोई न कोई नेता बीजेपी में शामिल हो रहा था. अमित शाह की रैली से लेकर चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाकर बीजेपी मुख्यालय में लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे थे. अब चुनावी नतीजों के बाद से ही ऐसे नेता वापसी की कोशिशों में हैं.More Related News