पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में बीजेपी की क्या है तैयारी
BBC
पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है. जानिए क्या कुछ करना चाहती है पार्टी.
सत्ताधारी बीजेपी शुक्रवार को पड़ने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जिसे 'सेवा और समर्पण अभियान' का नाम दिया गया है.
ये अभियान 7 अक्तूबर को ख़त्म होगा.
पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन 17 सितंबर को पड़ने वाला है. वहीं इसके बीस दिन बाद यानी 7 अक्तूबर को, आज से बीस साल पहले मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
इसके लिए बीजेपी ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई है ताकि अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं.
इस अभियान के तहत ज़िला स्तर पर बीजेपी रक्तदान शिविर और मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है. वहीं पार्टी के सभी दफ़्तरों से लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड पीएम के पास भेजने की योजना भी है.