![पीएम मोदी की सौगात! आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉन्च, जानिए आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/27/932412-ayushman-bharat-digital-mission.jpg)
पीएम मोदी की सौगात! आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉन्च, जानिए आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा
Zee News
Ayushman Bharat Digital Mission: यूनिक हेल्थ कार्ड आधार कार्ड की तरह सभी को अपना-अपना मिलेगा. रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत योजना का डिजिटल प्लेटफॉर्म (Ayushman Bharat Digital Mission) लॉन्च कर दिया. इस योजना को 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन' का नाम दिया है. 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के अपने भाषण में पीएम मोदी ने इसका (Ayushman Bharat Digital Mission Benefits) ऐलान किया था. फिलहाल, कुछ राज्यों में पायलट परियोजना के रूप में इसे शुरू किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.
इस समय देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission Details) शुरू किया जा रहा है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) की तीसरी वर्षगांठ पर नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA) की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की देशव्यापी शुरूआत की जाएगी. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission In Hindi) की लॉन्चिंग के इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत आप सरकारी और निजी अस्पतालों में भी अपना निःशुल्क इलाज करा सकते हैं.