
पीएम मोदी की लोकप्रियता घट रही, दो रेटिंग एजेंसियों का अनुमान
The Quint
modi popularity down: पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घट रही, दो रेटिंग एजेंसियों मॉर्निंग कंसल्ट और औरमैक्स का अनुमान, pm narendra modi popularity dipped in covid second wave, says rating agency morning consult and ormax media
कोरोना की दूसरी लहर के कुप्रबंधन के बीच भारत की जनता के बीच प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घटी है. मॉर्निंग कंसल्ट के 'ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग' के मुताबिक ऐसा ही लग रहा है. एक दूसरे सर्वे में मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ पहली बार 50% के नीचे चला गया है.नोटबंदी, नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन, पिछले साल के कठोर लॉकडाउन और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन तक को झेल जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी की इमेज को सबसे बड़ा झटका लगा है.अप्रूवल रेटिंग का स्लोप हर दिन जा रहा नीचे13 देशों के राष्ट्राध्यक्षों (ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी ,भारत, इटली, जापान, मेक्सिको ,साउथ-कोरिया ,स्पेन, UK और अमेरिका) के अप्रूवल रेटिंग और डिसएप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करने वाली मॉर्निंग कंसल्ट के 'ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग' के हालिया आंकड़े दिखाते हैं कि अभी भी इन 13 देशों के नेताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग में 1 अप्रैल से 11 मई के बीच 10% की कमी आई है .जहां 1 अप्रैल को उनकी अप्रूवल रेटिंग 73% थी वहीं 11 मई को यह लुढ़क कर 63% पर आ चुकी है.मोदी की अप्रूवल रेटिंग में 1 अप्रैल से 11 मई के बीच 10% की कमी आई है .मॉर्निंग कंसल्टमोदी की अप्रूवल रेटिंग में 1 अप्रैल से 11 मई के बीच 10% की कमी आई है(साभार:मॉर्निंग कंसल्ट) उसी तरह उनके डिसएप्रूवल रेटिंग में 1 अप्रैल से 11 मई के बीच 10% का उछाल देखा गया है इसके बीच वह 21% से 31% तक पहुंच चुकी है.प्रधानमंत्री मोदी की घटती लोकप्रियता के संकेत और भी हैंसिर्फ मॉर्निंग कंसल्ट के अप्रूवल रेटिंग में ही नहीं भारतीय पॉलस्टर Ormax Media के द्वारा 23 राज्यों के शहरी मतदाताओं के बीच कराए जाने वाले सर्वे के आंकड़े दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग दूसरी लहर के पहले जहां 57% थी वही 11 मई तक यह 9% कम होकर 48% पर आ चुकी है .यह पहली दफा है जब प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग ने 50% के नीचे डुबकी मारी है .Prime Minister Approval Rating - Weekly Update (May 11): With a further three-point drop this week, #PMApprovalRating slips below the 50% mark for the first time.Approval Rating is a % measure (0-100 scale). The poll currently covers urban Indian voters in 23 states/ UTs. pic.twitter.com/gfky80Y0EQ— Ormax Media (@OrmaxMedia) May 13, 2021 Ormax Media का यह अप्रूवल रेटिंग ग्राफ बताता है कि भारत चीन टकराव और चीनी ऐप बैन करते समय जहां प्रधानमंत्री मोदी 69% अप्रूवल रेटिंग के साथ लोकप्रियता के शि...More Related News