पीएम मोदी की बैठक से ममता बनर्जी रहीं गैरहाजिर, बंगाल की मुख्यमंत्री पर भड़की BJP
NDTV India
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात हुई. चक्रवात से हुए नुकसान के आकलन के लिए हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी नदारद रहीं. अब बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज चक्रवात यास (Cyclone Yaas) प्रभावित पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात हुई. चक्रवात से हुए नुकसान के आकलन के लिए हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ममता बनर्जी नदारद रहीं. सूत्रों के मुताबिक जब पीएम पश्चिम बंगाल पहुंचे तो वहां पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोई नहीं था. ममता बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव एक ही परिसर में मौजूद थे, लेकिन उस दौरान पीएम से मिलने कोई नहीं आया. पीएम मोदी कलाईकुंडा पहुंच गए थे, लगभग 30 मिनट बाद सीएम ममता वहां पहुंचीं और पीएम को कागजात सौंपकर चली गईं. इसके बाद भाजपा ममता बनर्जी पर हमलावर है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री के पद का अपमान करने का आरोप लगाया है.More Related News