
पीएम मोदी की बैठक के नतीजे को गुपकार गठबंधन ने 'निराशाजनक' बताया
The Quint
jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन ने 5 जुलाई को कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के नतीजे से 'निराश' है, jammu kashmir's gupkar alliance says outcome of pm modi meeting disappointing
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गुपकार गठबंधन (Gupkar Alliance) ने 5 जुलाई को कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के नतीजे से 'निराश' है. पांच राजनीतिक दलों के गठबंधन पीपल्स अलायन्स फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के सदस्यों के साथ पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 24 जून को दिल्ली में मुलाकात की थी.गुपकार गठबंधन के प्रवक्ता और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी ने कहा, "PAGD के सभी सदस्यों ने दिल्ली बैठक के नतीजे पर निराशा जताई है, खासकर विश्वास बढ़ाने के कदमों की गैरमौजूदगी में, जैसे कि राजनीतिक और बाकी सभी बंदियों को जेल से छोड़ना और 2019 से जम्मू-कश्मीर में घेराव और दमन के माहौल का अंत करना."पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद अपने पहले सार्वजानिक बयान में गुपकार गठबंधन ने कहा कि 'जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव राज्य का दर्जा वापस होने के बाद ही आयोजित करने चाहिए.'ADVERTISEMENT"राज्य का दर्जा वापस लौटाने के संबंध में बीजेपी ने संसद में वादा किया था और उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए. विधानसभा चुनाव उसके बाद ही होने चाहिए. इसके लिए PAGD जम्मू-कश्मीर के हर राजनीतिक दल से मिलेगा."एमवाई तारिगामी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Jul 2021, 2:04 PM IST...More Related News