![पीएम मोदी की बैठक का लाइव प्रसारण, मनीष सिसोदिया ने याद दिलाई 'प्रोटोकॉल' वाली बात](https://c.ndtvimg.com/2021-03/qtgph0vo_manish-sisodia-on-centre-delhi-bill-_625x300_25_March_21.jpg)
पीएम मोदी की बैठक का लाइव प्रसारण, मनीष सिसोदिया ने याद दिलाई 'प्रोटोकॉल' वाली बात
NDTV India
मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री का वक्तव्य TV पर लाइव प्रसारित हुआ. पिछली बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताई गई थी कि प्रोटोकाल तोड़ा गया, आज के प्रोटोकॉल में live broadcast की इजाज़त थी?
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राज्य और उनके जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस मीटिंग में पीएम के बयान का टीवी पर लाइव प्रसारण किए जाने को लेकर एक ट्वीट किया है. सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री का वक्तव्य TV पर लाइव प्रसारित हुआ. पिछली बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताई गई थी कि प्रोटोकाल तोड़ा गया, आज के प्रोटोकॉल में live broadcast की इजाज़त थी?' सिसोदिया ने आगे लिखा कि इस बात का पता कैसे चले कि कौन सी बैठक से लाइव प्रसारण हो सकता है और कौन सी में नहीं.More Related News