पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, पूर्व मिनिस्टर के अनुभव का लाभ उठाएं
ABP News
बुधवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है. इसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसके बाद मोदी कैबिनेट में 77 मंत्री हो गए हैं.
मोदी ने कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों ने गुरूवार को अपना कार्यभार संभाला. शाम को महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा लिया. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मंत्रियों को काम की शुरुआत से पहले कुछ मंत्र दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिये कहा. उन्होंने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया, नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने पत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को बताया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम बनाए और अपने स्वस्थ पर भी ध्यान दें.More Related News