पीएम मोदी की कश्मीर पर बैठक में जम्मू के लोगों की 'मन की बात' को कितनी मिलेगी अहमियत?
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. जहाँ एक ओर कश्मीर के सियासी दल अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठ कर एक मज़बूत रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं जम्मू के हित की बात करने वाले दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर एक दफ़ा फिर उन्हें नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया है. जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार अब क्या नया करने की तैयारी में है? जम्मू-कश्मीर के नेताओं को क्यों बुला रहे पीएम मोदी? महबूबा और फ़ारूक़ को भी निमंत्रण उनका कहना है कि आख़िर क्यों केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सिर्फ़ कश्मीरी नेताओं के चश्मे से ही देखने का प्रयास करती है, क्यों जम्मू के सियासी दलों को केंद्र के सामने अपनी बात रखने का ठीक से मौक़ा भी नहीं दिया जाता?More Related News