पीएम मोदी की इस घोषणा पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रिया
BBC
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है. वहीं कई दूसरे लोगों ने भी इसकी आलोचना की है. आलोचना करने वालों में भारत के लोग भी शामिल हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने के फ़ैसले की पाकिस्तान में कड़ी आलोचना हो रही है. 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना आज़ादी दिवस मनाता है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है. वहीं कई दूसरे लोगों ने भी इसकी आलोचना की है. भारत में भी कई लोगों ने इस फ़ैसला का स्वागत किया है, तो कई इससे सहमत नहीं नज़र आ रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त के दिन ट्वीट कर कहा था कि देश के विभाजन के दर्द से गुज़रने वाले लोगों की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाएगा. यही बात प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर लाल क़िले से देश को संबोधित करते हुए भी दोहराई.More Related News