पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, कई मंत्रियों ने भी दिए सुझाव
ABP News
सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री कैबिनेट की बैठक के अलावा नियमित अंतराल पर इस तरह से मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाते रहते हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक में तीनों स्तरों के मंत्री शामिल होते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट ली. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की बैठक में केंद्रीय वाणिज्य, उपभोक्ता एवं खाद्य और आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विभिन्न परियोजनाओं को लेकर जानकारी दी. साथ ही इनके क्रियान्वयन को लेकर बैठक में प्रजेंटेशन भी दिया. प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं को लेकर कई निर्देश भी दिए.
बैठक के आखिरी दौर में ओपन हाउस सत्र रखा गया, जिसमें सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने के मुद्दें पर कई मंत्रियों ने भी अपने सुझावों को प्रधानमंत्री के सामने रखा.