![पीएम मोदी का 15 जुलाई को वाराणसी दौरा, रुद्राक्ष का करेंगे उद्घाटन, बीएचयू में देंगे संबोधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/6f1dfe6e960d5278c5d97ad505e41121_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पीएम मोदी का 15 जुलाई को वाराणसी दौरा, रुद्राक्ष का करेंगे उद्घाटन, बीएचयू में देंगे संबोधन
ABP News
पीएम मोदी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद वाराणसी का ये उनका पहला दौरा है. पीएम मोदी इस दौरान रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर महादेव की पूजा अर्चना भी की. कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव को लेकर मोदी एजेंडा सेट कर सकते हैं. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी यूपी की योगी सरकार को बधाई दे चुके हैं. पीएम मोदी पिछली बार देव दीपावली के दिन वाराणसी आए थे. वहीं अब वाराणसी में रुद्राक्ष बनकर तैयार है. इसकी भव्यता की वाराणसी में खूब चर्चा है. जापान की मदद से 186 करोड़ में रुद्राक्ष बना है. ये एक तरह का मॉर्डन कन्वेन्शन सेंटर है.More Related News