पीएम मोदी का दावा, योगी सरकार में महिलाएं ज़्यादा सुरक्षित हुईं, क्या कहते हैं आंकड़े
BBC
पीएम मोदी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से महिलाओं की सुरक्षा बेहतर हुई है. लेकिन एनसीआरबी के आंकड़े क्या तस्वीर दिखाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को अलीगढ़ में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से अपराध में भारी कमी आई है.
उन्होंने कहा, "एक दौर था जब यहां शासन प्रशासन गुंडों और माफ़ियाओं की मनमानी से चलता था. लेकिन अब वसूली करने वाले माफ़िया राज चलाने वाले सलाख़ों के पीछे हैं.
मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेष तौर पर याद दिलाना चाहता हूं कि इसी क्षेत्र में चार पांच साल पहले, परिवार अपने ही घरों में डरकर जीते थे. बहन बेटियों को घर से निकलने में स्कूल कॉलेज जाने में डर लगता था. जब तक बेटियां घर वापस न आएं तब तक माता-पिता की सांसें अटकी रहती थीं.
जो माहौल था. उसमें कितने ही लोगों को अपना पुश्तैनी घर छोड़ना पड़ा, पलायन करना पड़ा, आज यूपी में कोई अपराधी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचता है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपराध कम करने की दिशा में अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा है कि "पहले हमारी बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, यहां तक कि बैल भी सुरक्षित नहीं थे. आज ऐसा नहीं है."