![पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग खत्म, अब जेपी नड्डा से मिलेंगे मुख्यमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/f00b38cb33518fda2f34ca88d8e0cc14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग खत्म, अब जेपी नड्डा से मिलेंगे मुख्यमंत्री
ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंच चुके हैं. यहां सीएम योगी और पीएम मोदी की मीटिंग चल रही है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास से रवाना हो गए हैं. करीब एक घंटा दोनों नेताओं के बीच मीटिंग चली. अब सीएम योगी थोड़ी देर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से मीटिंग के बाद उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की भी संभावना है. इसके बाद करीब डेढ़ बजे वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी. दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की थी. इन अटकलों को तब और बल मिला जब सूत्रों ने दावा किया कि नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिले.More Related News