पीएम मोदी और जापान के PM की मुलाकात आज, रूस यूक्रेन युद्ध पर दिया ये बयान
AajTak
जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (JIM) की कुल संख्या अब 19 है (2018 में यह 8 थी). ये संस्थान कुशल कामगारों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत में स्थित जापानी कंपनियों द्वारा स्थापित किए गए हैं. जापानी कंपनियों ने विभिन्न कॉलेजों में 7 जापानी एंडेड कोर्स (जेईसी) भी स्थापित किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो आज 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता एक आक्रोश है जो एशिया सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की नींव को कमजोर करती है. उन्होंने कहा कि मैं अपने विदेश यात्रा के दौरान यूक्रेन की स्थिति और अन्य मामलों के बारे में अपने समकक्षों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा और उनसे कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा.
किशिदा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैं अगले कुछ महीनों के भीतर टोक्यो में होने वाली जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन की सफलता की दिशा में काम करने के अपने इरादे को पुष्ट करने की योजना बना रहा हूं.
प्रधानमंत्री के रूप में यह फुमियो किशिदा की पहली भारत यात्रा है. शिखर सम्मेलन 2018 में जापान में आयोजित होने के साढ़े तीन साल बाद हो रहा है. इस साल भारत और जापान के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ भी है. उभरती हुई भू-राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारत और जापान साझेदारी को गहरा करने पर विचार कर रहे हैं.
जापानी पीएम किशिदा ने 4 अक्टूबर 2021 को जापान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी. वे जापान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. विदेश मंत्री रहते हुए किशिदा चार बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं. उन्होंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की नीति अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. वे इससे पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं. सार्वजनिक और निजी निवेश का लक्ष्य किया हासिल
2014 में प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा के बाद भारत में जापानी येन (जेपीवाई) 3.5 ट्रिलियन सार्वजनिक और निजी निवेश का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिसकी घोषणा 2014 में पीएम और पीएम अबे (जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री) द्वारा की गई थी. आज भारत में 1455 जापानी कंपनियां हैं. 11 जापान औद्योगिक टाउनशिप (जेआईटी) की स्थापना की गई है, राजस्थान में नीमराना और आंध्र प्रदेश में श्री सिटी कंपनियों के साथ. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, मेट्रो परियोजनाओं, डीएमआईसी आदि सहित जापानी सहायता के माध्यम से कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं चल रही हैं.
वाराणसी कन्वेंशन सेंटर (रुद्राक्ष) का उद्घाटन पिछले साल पीएम मोदी ने किया था जहां तत्कालीन पीएम सुगा ने एक वीडियो संदेश भी भेजा था. दोनों पक्षों ने अक्टूबर 2018 में एक डिजिटल साझेदारी पर हस्ताक्षर किए थे. इस साझेदारी के तहत स्टार्टअप्स जीवंत पहलू के रूप में उभरा है. अब तक भारतीय स्टार्टअप ने जापानी वीसी से 10 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की राशि जुटाई है. भारत और जापान ने भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश करने के लिए एक निजी क्षेत्र द्वारा संचालित फंड-ऑफ-फंड भी लॉन्च किया है, जिसने अब तक 100 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार को संपन्न हो चुके हैं. 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सत्ता की चाबी पाने के लिए उत्सुक है. वहीं, आम आदमी पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने की सोच रही है. सो सॉरी के इस खास संस्करण में देखें पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच पॉलिटिकल मुशायरा.
अमेरिका से डिपोर्ट हुए आकाश के परिवार के उनके डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री करने के कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह पनामा के घने जंगलों में अन्य अवैध अप्रवासियों के साथ डेरा डाले हुए है. वीडियो में महिलाएं और बच्चे नदी से गुजरते हुए दिख रहे हैं. जंगल में कई जगह कीचड़ होने की वजह से उनके पैर पूरी तरह सन चुके हैं. परिवार ने बताया कि आकाश ने 10 महीने पहले भारत छोड़ा और 26 जनवरी को अमेरिका में एंट्री करने के लिए मैक्सिको बॉर्डर लांघ दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के विपरीत हमारा मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए ठोस काम किए हैं.
केरल में जहर देकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में सेशंस कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को युवती ग्रीष्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसने निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि बिना तथ्यों के आधार पर उसके खिलाफ फैसला सुना दिया गया क्योंकि इसके लिए कोर्ट के ऊपर दबाव था. हाई कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत से सभी दस्तावेज मांगे हैं.
दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है कि वे बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं. इसके जवाब में विपक्ष का कहना है कि बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोक रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, प्रत्येक वोटर को मतदान से पहले चेहरा दिखाना अनिवार्य है.
अमेरिका में अवैध प्रवासी घोषित किए गए 104 भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेज दिया गया है. अमेरिकी सेना के खास विमान में इन सभी भारतीयों को अपराधियों की तरह हाथ-पैर बांधकर भारत लाया गया. भारतीय नागरिकों को इस तरह से वापस भेजना भारत में बहस का विषय बना हुआ है. इसी बीच नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की ओर से बयान जारी किया गया है.
अमेरिका से डिपोर्ट हुए आकाश के परिवार के उनके डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री करने के कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह पनामा के घने जंगलों में अन्य अवैध अप्रवासियों के साथ डेरा डाले हुए है. वीडियो में महिलाएं और बच्चे नदी से गुजरते हुए दिख रहे हैं. जंगल में कई जगह कीचड़ होने की वजह से उनके पैर पूरी तरह सन चुके हैं. परिवार ने बताया कि आकाश ने 10 महीने पहले भारत छोड़ा और 26 जनवरी को अमेरिका में एंट्री करने के लिए मैक्सिको बॉर्डर लांघ दिया.