पीएम मोदी और अमित शाह जाएंगे जम्मू-कश्मीर, एक महीने के अंदर होगा बीजेपी के दो दिग्गजों का ये दौरा
ABP News
पीएम मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं. पंचायती राज दिवस के मौक़े पर वह घाटी का दौरा कर सकते हैं. वहीं अमित शाह का दौरा 18-19 मार्च को होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले कुछ दिनों में जम्मू और कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं. पंचायती राज दिवस के मौक़े पर वह घाटी का दौरा कर सकते हैं. वहीं अमित शाह का दौरा 18-19 मार्च को होगा. गृह मंत्री 18 मार्च को जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह 19 मार्च को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. फ़िलहाल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के गठन के लिए परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए सभी विकास कार्य स्थानीय निकाय और पंचायतों के ज़रिए किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए पंचायती राज दिवस का चयन किया है.