
पीएम मोदी आज सीआईआई की बैठक को करेंगे संबोधित, 'आत्मनिर्भर भारत' रहेगा मीटिंग का एजेंडा
NDTV India
पीएम मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार और कारोबारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी.इस बैठक में सिंगापुर से आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट भी शिरकत करेंगे. साथ ही सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारतीय उद्योगों के प्रमुख भी इसमें शिरकत करेंगे.More Related News