पीएम मोदी आज दुनियाभर के भारतीय राजनयिकों के साथ करेंगे मीटिंग, भारत का निर्यात 400 अरब डॉलर तक बढ़ाने का मकसद
ABP News
पीएम मोदी आज किसी कंपनी सीईओ की तरह टारगेट रिव्यू मीटिंग लेते नजर आएंगे. दुनियाभर में फैले भारत के राजनयिक मिशनों, बिजनेश चेम्बर्स और निर्यात संगठनों के साथ अहम बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना से जिंदगी को बचाना भी है और चलाना भी है. इस मंत्र के साथ जिंदगी को बचाने के लिए देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम जोरों पर है तो जिंदगी को चलाने के लिए अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में आज शाम 6 बजे पीएम मोदी एक अहम बैठक करने वाले हैं. भारत का निर्यात 400 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए पीएम टारगेट मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में दुनियाभर में फैले भारत के राजनयिक, बिजनेस चेम्बर्स और निर्यात संगठन हिस्सा लेंगे. बैठक में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे. भारत की कोशिश उत्तरी अमेरिका, यूरोप और पूर्वी एशियाई देशों में निर्यात बढ़ाने की कोशिश है. भारत की कोशिशे रंग लाती है तो वैश्विक सप्लाई चैन में चीन का दबदबा कम होगा और अरबों डॉलर का व्यापार घाटा भी कम होगा.More Related News