पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, तो अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च और अप्रैल में कोवैक्सीन ली थी. लेकिन अभी तक इसे ना तो डब्ल्यूएचओ ने और ना अमेरिका ने मान्यता दी है. ऐसे में मोदी को अमेरिका यात्रा की अनुमति मिलने पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं. अपने दौरे में वो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे मगर उससे पहले वो अमेरिका और कुछ और देशों के राष्ट्राध्यक्षों तथा कंपनियों के प्रमुखों से भी मिलेंगे.
नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर दिलचस्प चर्चा देखने को मिली. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने पूर्ण रूप से भारत में बनी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने अभी तक कोवैक्सीन को मान्यता नहीं दी है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भी इसे मान्यता नहीं दी है.
इसकी वजह से हज़ारों भारतीय कोवैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी विदेश नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिल गयी, इसे लेकर सोशल मीडिया में ढेरों सवाल पूछे जा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी.