
पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े कैबिनेट फेरबदल की इनसाइड स्टोरी...
NDTV India
मंत्रिमंडल से बाहर किए गए चेहरों की इसमें शामिल नए चेहरों से अधिक चर्चा रही. बाहर किए गए चेहरों में से सबसे चौंकाने वाला नाम रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का रहा है जो सरकार के सबसे अधिक दिखने वाले चेहरों (most visible faces) में से एक थे.
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (PM Narendra Modi's Cabinet) का हाल का बड़ा फेरबदल, डैमेज कंट्रोल के साथ उन राज्यों में भविष्य पर ध्यान देने की कोशिश भी प्रतीत होता है जहां बीजेपी 'विस्तार' की उम्मीद लगाए हुए है. मंत्रिमंडल से बाहर किए गए चेहरों की इसमें शामिल नए चेहरों से अधिक चर्चा रही. बाहर किए गए चेहरों में से सबसे चौंकाने वाला नाम रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का रहा है जो सरकार के सबसे अधिक दिखने वाले चेहरों (most visible faces) में से एक थे.More Related News