पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे उत्तराखंड और गोवा के सीएम, इन दिग्गजों को भी बुलावा
AajTak
उत्तराखंड में 23 मार्च तो वहीं गोवा में 28 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल होंगे.
Oath taking ceremony: उत्तराखंड और गोवा में भाजपा को मिली जीत के बाद दोनों राज्यों में सरकार का गठन होना है. उत्तराखंड में भाजपा ने एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी तो गोवा में प्रमोद सावंत पर भरोसा जताया है. उत्तराखंड में 23 मार्च तो वहीं गोवा में 28 मार्च को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. दोनों ही समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.
देहरादून के परेड ग्राउंड में कल दोपहर 2.30 बजे पुष्कर सिंह धामी 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
दूसरी बार मिला भाजपा को बहुमत
उत्तराखंड में दूसरी बार भाजपा को बहुमत मिला है. हालांकि, मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा बचाने में कामयाब नहीं रहे. धामी के चुनाव हारने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी राज्य के किसी सीनियर नेता पर भरोसा जता सकती है. इस रेस में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से सांसद और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी शामिल थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भाजपा ने युवा चेहरा पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मौका दिया.
सीट खोने के बावजूद धामी पर जताया भरोसा
सीट खोने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मौका देने के कदम को वरिष्ठ नेताओं के लिए एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. शीर्ष नेतृत्व ने संदेश दिया है कि 21 साल के युवा राज्य को चलाने के लिए उनकी प्राथमिकता युवा नेतृत्व ही है. इसलिए चुनाव हारने के बावजूद पीएम मोदी ने पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है. हालांकि, अब धामी पर पीएम मोदी के भरोसे पर खरा उतरने का दबाव भी बढ़ गया है. सीएम चुने जाने के बाद धामी ने कहा था कि राज्य में चुनाव से पहले जो भी संकल्प लिए थे, उसे पूरा करेंगे.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.