![पीएम नरेंद्र मोदी का भूटान दौरा हुआ स्थगित, खराब मौसम बना वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65fb218ec39be-pm-narendra-modi-204901638-16x9.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी का भूटान दौरा हुआ स्थगित, खराब मौसम बना वजह
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान दौरा स्थगित हो गया है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी की 21-22 मार्च की भूटान यात्रा वहां के खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और नई तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की दो दिवसीय यात्रा स्थगित हो गई है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार शाम को घोषणा करते हुए बताया कि भूटान में खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी की भूटान यात्रा स्थगित कर दी गई है. बयान के मुताबिक, भारत और भूटान मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए नई तारीखों पर काम कर रहे हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है.' पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार, झारखंड, उत्तर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा, 'पूर्वी भारत में अभी भी बादल छाए हुए हैं और पश्चिम से पूर्व की ओर इसकी गति बहुत धीमी है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 21 मार्च को गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.'
यह भी पढ़ें: 'इंडिया की दोस्ती की वजह से ही हुआ संभव', India Today Conclave में भूटान के पीएम ने भारत को कहा-'थैंक्यू'
21-22 मार्च को प्रस्तावित था भूटान दौरा
भारत सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर जोर देने के तहत प्रधानमंत्री मोदी 21-22 मार्च को भूटान का दौरा करने वाले थे. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे, जो जनवरी में शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.