पीएम केयर फंड के पैसे से खरीदा जाएगा डीआरडीओ का 'ऑक्सी-केयर' सिस्टम, ऐसे करता है काम
ABP News
डीआरडीओ के अनुसार इन दोनों वर्जन की टेक्नलॉजी कई कंपनियों को दिया गया है. ये कंपनियां ऑक्सी-केयर का निर्माण करेंगी.
नई दिल्लीः कोरोना काल में ऑक्सजीन के लिए मची हाहाकार के बीच पीएम-केयर फंड से डीआरडीओ के डेढ़ (1.50) लाख 'ऑक्सी-केयर' सिस्टम खरीदने का फैसला किया गया है. एसपीओटू सिस्टम पर आधारित इन स्वदेशी सिस्टम्स की कुल कीमत करीब 322.50 करोड़ है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस ऑक्सी-केयर सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के कुछ साल पहले हाई-ऑल्टिट्यूड क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए किया गया था. डीआरडीओ की बेंगलुरू स्थित डिफेंस बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो मेडिकल लैबोरेटरी (डीईबीईएल) ने इस सिस्टम को डेवलेप किया था, जो मरीज की एसपीओटू लेबल भांपकर उसे उसी अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करती है. रक्षा मंत्रालय का दावा है कि ये ऑक्सीकेयर कोरोना से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए कारगर साबित होगा.More Related News