![पीएम केयर फंड के तहत DRDO तीन महीने के भीतर लगाएगा 500 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट](https://c.ndtvimg.com/2021-04/69jvb7d8_oxygen-plants_640x480_25_April_21.jpg)
पीएम केयर फंड के तहत DRDO तीन महीने के भीतर लगाएगा 500 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट
NDTV India
ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen Plant) प्रति मिनट 1000 लीटर की क्षमता के लिए बनाया गया है. यह प्रणाली 5 एलपीएम की प्रवाह दर पर 190 रोगियों की आवश्यकता को पूरा करती है और प्रति दिन 195 सिलेंडर चार्ज कर सकती है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा एलसीए के लिए ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जनरेशन, डेबेल द्वारा तेजस, डीआरडीओ द्वारा विकसित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (एमओपी) तकनीक अब कोविड-19 (Covid-19) रोगियों के लिए ऑक्सीजन (oxygen) के मौजूदा संकट से लड़ने में मदद करेगी. ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen Plant) प्रति मिनट 1000 लीटर की क्षमता के लिए बनाया गया है. यह प्रणाली 5 एलपीएम की प्रवाह दर पर 190 रोगियों की आवश्यकता को पूरा करती है और प्रति दिन 195 सिलेंडर चार्ज कर सकती है. इस प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण मेसर्स टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, बेंगलुरु और मेसर्स ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोयंबटूर को किया गया है, जो देश के विभिन्न अस्पतालों में स्थापना के लिए 380 संयंत्रों का उत्पादन करेंगे.More Related News