
'पीएम की प्रशंसा में समय बर्बाद न करें' : कांग्रेस vs कांग्रेस की 'जंग' में अधीर रंजन चौधरी का 'पलटवार'
NDTV India
आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया है. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जंग में कांग्रेस सिलेक्टिव नहीं हो सकती. पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की वाम दलों और आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के साथ रैली के विजुअल्स के संदर्भ में यह बात कही थी.
West Bengal Assembly Elections:पार्टी सहयोगी और फिलहाल असंतुष्ट खेमे से संबद्ध आनंद शर्मा (Anand Sharma) की ओर से की गई आलोचना से बौखलाए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने 'पलटवार' किया है. शर्मा की ओर से सोमवार को किए गए ट्वीट के जवाब में चौधरी ने 'नो योर फैक्ट्स, आनंद शर्मा (Know Your Facts, Anand Sharma)' के हैडिंग से सिलसिलेवार ट्वीट किए. गौरतलब है कि आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया है. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ 'जंग' में कांग्रेस 'सिलेक्टिव' नहीं हो सकती. पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की वाम दलों और आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के साथ रैली के विजुअल्स के संदर्भ में यह बात कही. शर्मा के ट्वीट का जवाब देने में अधीर रंजन चौधरी ने देर नहीं लगाई.More Related News