
पीएम और गृहमंत्रालय का अफसर बन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ में रहकर ऐसे ठगे 200 करोड़, FIR में हुआ खुलासा
NDTV India
एफआईआर के मुताबिक- अदिति सिंह ने बताया कि उनके पति शिवेंद्र मोहन सिंह अक्टूबर 2019 से जेल में बंद हैं. उनसे जून 2020 से 2021 तक 200 करोड़ की जबरन वसूली और ठगी हुई.
सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी और जबरन वसूली को अंजाम दिया. उसने प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और कानून मंत्रालय का फ़र्ज़ी अफसर बनकर बात की. स्पूफिंग के जरिये ये बातचीत हुई. पार्टी फंड में 200 करोड़ जमा करने के नाम पर ये ठगी हुई है. 7 अगस्त को स्पेशल सेल के थाने में आईपीसी 170, 384, 386, 388, 419, 420, 506,120B के तहत केस दर्ज हुआ. रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने केस दर्ज कराया. एफआईआर के मुताबिक- अदिति सिंह ने बताया कि उनके पति शिवेंद्र मोहन सिंह अक्टूबर 2019 से जेल में बंद हैं. उनसे जून 2020 से 2021 तक 200 करोड़ की जबरन वसूली और ठगी हुई.More Related News