पीएम आवास योजना: स्कीम या स्कैम?
BBC
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में घपले के ठोस सबूत.सरकारी बाबुओं, जनप्रतिनिधियों और बैंककर्मियों की मिलीभगत से दिया जा रहा है अंजाम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लॉन्च की थी. मक़सद था देश के ग़रीब ग्रामीणों के सिर पर छत मुहैया करना. लेकिन बीबीसी हिंदी की पड़ताल में इस महत्वाकांक्षी योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं. सरकार को लगता है कि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र से भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन बैंक खाते खोलने से लेकर घर बनाने की रकम हड़पने तक.कैसे हो रही है धांधली. कवर स्टोरी में इसी की चर्चा. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News