![पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर सीएम शिवराज सिंह ने मंच से अफसरों को सस्पेंड किया](https://c.ndtvimg.com/2021-09/87kjgf28_shivraj-singh_625x300_12_September_21.jpg)
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर सीएम शिवराज सिंह ने मंच से अफसरों को सस्पेंड किया
NDTV India
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी, भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें एनडीटीवी ने लगातार दिखाईं. मंगलवार को टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, कौन है सीएमओ अभी, इधर आओ. ये मकान कब स्वीकृत हुए थे. 2017-18 में सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बने या नहीं बने. बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया, अभी नाम बताओ, मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा. छोडूंगा नहीं किसी को.
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी, भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें एनडीटीवी ने लगातार दिखाईं. मंगलवार को टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ''कौन है सीएमओ अभी, इधर आओ. ये मकान कब स्वीकृत हुए थे. 2017-18 में सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बने या नहीं बने. बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया, अभी नाम बताओ, मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा. छोडूंगा नहीं किसी को.''