पीएफ़ खाते पर टैक्स को लेकर आपको कितनी चिंता करनी चाहिए?
BBC
हर महीने आपकी तनख्वाह से कटने वाली पीएफ़ की राशि पर भी अब टैक्स लगा करेगा, लेकिन उसके लिए क्या आपको भी चिंता करने की ज़रूरत है?
आपकी भविष्य निधि या प्रॉविडेंट फ़ंड पर टैक्स लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में एलान किया था कि प्रॉविडेंट फ़ंड खाते में सालाना ढाई लाख रुपए से ऊपर की रकम जमा हुई तो उसके ब्याज पर अब टैक्स लगेगा. हालांकि बाद में इस पर सफ़ाई आई और बताया गया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए और जिन कर्मचारियों के खाते में उनके इंप्लॉयर की तरफ़ से कोई पैसा जमा नहीं किया जाता उन्हें सालाना पांच लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स से छूट मिलेगी. जिस दिन से यह एलान हुआ तभी से इस पर तरह तरह के सवाल उठ रहे थे.More Related News