![पिथौरागढ़: स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से परेशान इस सीमांत गांव के लोग, इलाज के लिए करना पड़ता है 35 किमी का सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/6a94c38e91752b6ea574d91dfe9f8ea8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पिथौरागढ़: स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से परेशान इस सीमांत गांव के लोग, इलाज के लिए करना पड़ता है 35 किमी का सफर
ABP News
पिथौरागढ़ से कई किमी दूर लीलम और उसके आसपास के गांव के लोग इलाके में स्वास्थ्य सुविधां ना होने से परेशान हैं. गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर इलाज कराना पड़ता है.
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक गांव अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है. सीमांत इलाके में बसा ये गांव पिथौरागढ़ से करीब 150 किलोमीटर दूर है. चीन की सीमा के पास ही ये गांव मौजूद है. इस गांव का नाम है लीलम. इस गांव के लोग यहां स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने से बेहद परेशान हैं. कहने को तो गांव के पास मेडिकल सेंटर है, जो आसपास के तीन गावों के लिए है, लेकिन उसमें स्वास्थ्य सेवाएं न के बराबर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां डॉक्टर तक नहीं है. इलाज के लिए उन्हें मुनस्यारी जाना पड़ता है.More Related News