![पिता-पुत्र मिलकर चुराते थे महंगी कारें, दूसरे राज्यों में बेच देता था गिरोह, पुलिस ने किया अरेस्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65a38e72896bd-maharashtra-143409423-16x9.jpg)
पिता-पुत्र मिलकर चुराते थे महंगी कारें, दूसरे राज्यों में बेच देता था गिरोह, पुलिस ने किया अरेस्ट
AajTak
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में पुलिस ने कार चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह पिता-पुत्र मिलकर चलाते थे. पुलिस का कहना है कि पिछले 1 साल में 9 महंगे चार पहिया वाहन इस गिरोह ने चुराए हैं. चोरी करने वाले सरगना पिता पर विभिन्न पुलिस थानों में 33 मामले दर्ज हैं. ये लोग महंगी गाड़ियां चुराकर दूसरे राज्य में बेचते थे.
महाराष्ट्र में पुलिस ने चार पहिया वाहन चुराने वाले बाप बेटों के गिरोह को पकड़ा है. ये लोग महंगे फोर व्हीलर चोरी कर बेच देते थे. गिरोह के सरगना पिता के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 33 मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि छत्रपति संभाजीनगर के क्राइम ब्रांच ने शहर में महंगी कार चुराकर दूसरे राज्यों में नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले शेख दाऊद और उसके तीन बेटों को पकड़ा गया है. इस गिरोह को घर के ही सदस्य चला रहे थे.
जानकारी के अनुसार, कार चुराने वाला ये गिरोह बुलढाणा जिले के धड़ शहर का है. ये गिरोह शेख दाऊद और उसके तीन बेटे चल रहे थे. पुलिस का कहना है कि पिता कम पढ़ा लिखा है, लेकिन उसके बच्चे ग्रेजुएशन कर रहे हैं. यह गिरोह रात में अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
छत्रपति संभाजीनगर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संदीप गुरमे ने बताया कि पिछले 1 साल से शहर में अक्सर फोर व्हीलर वाहन चोरी हो रहे थे. कार चुराने वालों को पकड़ने के लिए काफी समय से पुलिस कोशिश में जुटी थी. पुलिस ने शक के आधार पर पिता और उसके तीन बेटों पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं. इस गिरोह ने जलगांव, अहमदनगर व जालना में कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 14 चोरी की वारदातों को कबूल किया है.
किराए पर रहते थे गिरोह के सदस्य
इस गिरोह के सदस्य किराए पर रहते थे. ये लोग गाड़ी खड़ी देखकर डुप्लीकेट चाबी लगाकर उसे लेकर फरार हो जाते थे. ये लोग ऐसे रास्तों से वाहन को ले जाते थे, जहां टोल नाका नहीं रहता था. बाप-बेटों का यह गिरोह पिछले 1 साल से छत्रपति संभाजीनगर में किराए पर रह रहा था. साल 2023 में इस गिरोह के लोगों ने 9 चार पहिया वाहन चोरी किए हैं, जिसमें 6 इनोवा, 2 क्रेटा और एक स्विफ्ट कार शामिल है.
कई थानों में दर्ज हैं चोरी व डकैती के मामले
![](/newspic/picid-1269750-20250217112846.jpg)
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250217111428.jpg)
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250217094707.jpg)
भारतीय रेल द्वारा भीड़ नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया स्थापित किए जाएंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इनमें से 35 प्रमुख स्टेशनों की निगरानी वॉर रूम से होगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यह निर्णय लिया गया.