
पिता को याद कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस गौहर खान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट
ABP News
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार के साथ सेलिब्रेट की है. इसके साथ इस ईद पर उन्होंने अपने पिता को बहुत मिस किया. इसको लेकर गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट भी लिखी है.
देश में कोरोना के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. ऐसे में स्टार्स भी घरों में बंद हो गए हैं. ईद के पवित्र त्योहार को भी स्टार्स ने अपने-अपने घर में सेलिब्रेट किया है. गौहर खान ने भी ईद अपने पति जैद दरबार के साथ सेलिब्रेट की है. इस दौरान उनका पूरा परिवार एक-साथ नजर आया. गौहर के पिता के निधन के बाद ये उनकी पहली ईद थी. एक्ट्रेस ने इसको लेकर एक स्पेशल पोस्ट भी की है. ईद के एक दिन बाद गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है. इस स्टोरी में उन्होंने अपने पिता के प्रति विशेष लगाव को भी व्यक्त किया है. इसमें गौहर खान के पिता को साफ देखा जा सकता है. गौहर ने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने आपको ईद के खास मौके पर बहुत याद किया. आई लव यू मेरे स्टाइल आइकॉन. आई लव यू मेरे टीचर. आई लव यू मेरे पिता. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं.'More Related News