पिता और पुत्र के संबंधों में रहती है अनबन? रविवार के दिन सूर्यदेव को अर्पित करें जल, मिलेंगे अनेकों फायदे
ABP News
कई बार पिता और पुत्र के संबंधों में अनबन देखी जाती है. जैसे हर बात पर बहसबाजी, रिश्तों में तनाव, एक दूसरे को न समझना और न ही एक दूसरे की बात को मानना. कुल मिलाकर पिता पुत्र को तालमेल बिठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्यदेव को रोजाना जल अर्पित किया जाए तो ये अति शुभ फलदायी माना जाता है. लेकिन किन्हीं कारणों से अगर प्रतिदिन जल अर्पित न किया जा सके तो कम से कम रविवार के दिन सूर्य को जल जरूर चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है इससे सूर्यदेव का आशीर्वाद तो प्राप्त होता ही है, साथ ही ऐसा करने के अनेकों और भी लाभ मिलते हैं. आज हम आपको उन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप केवल सूर्य को एक लोटा जल अर्पित करके प्राप्त कर सकते हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा है पिता और पुत्र के बीच तालमेल. पिता और पुत्र में रहेगा तालमेलMore Related News