
पिछले 4 हफ्तों से सात राज्यों के 22 जिलों में फिर से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, केन्द्र और राज्य सरकारों की बढ़ी चिंता
ABP News
Health Ministry on Corona cases: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर हम मामलों में गिरावट की दर की तुलना पहले से अब तक करें तो इसकी कमी चिंता का विषय बनी हुई है.
Health Ministry on Corona cases: देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकारों की चिंताएं बढ़ाकर रख दीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के केस में यह इजाफा चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोविड के नए मामलों में हफ्ते दर हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. लेकिन अगर हम मामलों में गिरावट की दर की तुलना पहले से अब तक करें तो इसकी कमी चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर राज्यों से बात कर रहे हैं.More Related News