पिछले 4 साल से पाकिस्तान की जेल में फंसा हैदराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर वतन वापस लौटा
ABP News
पाकिस्तान में फंसा हैदाराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेलंगाना और भारत सरकार की मदद से आज चार साल बाद हैदाराबाद पहुंचा गया है. पाकिस्तान ने कल अटारी बॉर्डर के पास साइबराबाद के माधापुर पुलिस को सौंपा था.
हैदराबाद: पिछले 4 साल से पाकिस्तान में फंसा हैदाराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेलंगाना और भारत सरकार की मदद से आज हैदाराबाद पहुंचा, कल पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर के पास साइबराबाद के माधापुर पुलिस को सौंपा था. हैदाराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत 11 अप्रैल, 2017 को गायब हो गया था, काफी तलाशी और कई दिनों के इंतेजार के बाद उंसके परिजनों ने 29 अप्रैल 2017 को माधापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.More Related News