![पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 66 नए केस, लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/f63564d28efbfa399084ce1ef3c34ae1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 66 नए केस, लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत
ABP News
Delhi Corona Update: नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 35 हजार 419 हो गई है. इलाज के बाद अब तक 14 लाख 9 हजार 739 लोग ठीक हुए हैं.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 79 लोग ठीक हुए हैं और एक शख्स की वायरस की वजह से मौत हुई है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 657 है. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 9 हजार 739 लोग ठीक हुए हैं, वहीं इस वायरस की वजह से दिल्ली में कुल 25 हजार 23 मौतें हुई हैं. दिल्ली में डेथ रेड 1.74 फीसदीMore Related News