पिछले साल दिहाड़ी मज़दूरों, स्वरोज़गार से जुड़े लोगों, बेरोज़गारों ने सर्वाधिक संख्या में जान दी
The Wire
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में 1,18,979 पुरुषों ने आत्महत्या की, जिनमें से 37,751 दिहाड़ी मज़दूर, 18,803 स्वरोज़गार से जुड़े लोग और 11,724 बेरोज़गार शामिल थे. वहीं, 45,026 महिलाओं ने आत्महत्या की.
उल्लेखनीय है कि 2021 कोविड-19 महामारी का वर्ष था.
एनसीआरबी की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 2021 में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘2021 में 1,18,979 पुरुषों ने आत्महत्या की, जिनमें से 37,751 दिहाड़ी मजदूर, 18,803 स्वरोजगार से जुड़े लोग और 11,724 बेरोजगार शामिल थे.’
आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 45,026 महिलाओं ने आत्महत्या की.
More Related News