
पिछले महिला कोच डब्ल्यू. वी. रमन ने कुछ लोगों के खिलाफ लगाए आरोप, गांगुली को लेटर लिखा
NDTV India
रमन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. रमन ने पत्र में लिखा, ‘मेरा मानना है कि मेरे काम करने के तौर तरीकों को लेकर आपको अलग अलग राय दी गई होगी. उनका मेरी दावेदारी पर कितना असर पड़ा , यह बात करना अब बेमानी है.
एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम का क्या ऐलान किया कि चारों तरफ से विवाद पैदा हो गए! पहले हटाए गए कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) पर उंगली उठी, तो सवाल क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CEC) और चयन समिति के लिए भी खड़े हो गए. वहीं अब फिर से अनुबंधित न किए जाने वाले पिछले कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर डब्ल्यू. वी. रमन का दर्द सामने आया है और उन्होंने बड़े आरोप लगाए हैं.More Related News