![पिछले चार वर्षों में रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/fe10049309cd95d131c839efbcd00bf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पिछले चार वर्षों में रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया?
ABP News
चार वर्षों में आईसीसी की एक भी ट्रॉफी भारत की झोली में नहीं आई. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर बाहर हुआ था. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में मात दी.
टी20 वर्ल्ड कप-2021 में नामीबिया के खिलाफ मैच के खत्म होने के बाद रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ उनके सफर का भी अंत हो गया. वहीं विराट कोहली का भी बतौर कप्तान ये आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. यानी चार सालों तक विराट कोहली और शास्त्री की जो जोड़ी चलती रही उसपर अब फुल स्टॉप लग गया है.
इन चार सालों में भारतीय टीम ने कैसा प्रदर्शन किया? इन चार वर्षों में आईसीसी की एक भी ट्रॉफी भारत की झोली में नहीं आई. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर बाहर हुआ था. 2019 वर्ल्ड कप क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में मात दी. कीवी टीम से ही 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार मिली. और इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप-2021 के ग्रुप लीग से भी बाहर हो गई. इन 4 सालों में टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट्स में चार बार मौके मिले लेकिन एक बार भी वह खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई.